
कोण्डागांव, 29 सितंबर 2023/ कलेक्टर श्री दीपक सोनी की अध्यक्षता में शुक्रवार को जिला स्तरीय परामर्शदात्री समिति की बैठक जिला कार्यालय के भूतल स्थित सभाकक्ष में आयोजित की गई। बैठक में कलेक्टर श्री सोनी ने बैकों में जमा ऋण अनुपात सहित विभिन्न शासकीय योजनाओं के तहत ऋण वितरण की समीक्षा करते हुए कहा कि जरुरतमंदों को ऋण उपलब्ध कराते हुए उनके जीवन में बदलाव के लिए सहयोग करें। उन्होंने कार्य में संवेदनशीलता लाने पर भी जोर दिया। उन्होंने इस दौरान प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम, मुख्यमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम, मुद्रा, स्टैंड अप इंडिया, आदिवासी स्वरोजगार योजना, अंत्योदय स्वरोजगार योजना, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन, राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन आदि योजनाओं के तहत ऋण वितरण की समीक्षा करते हुए प्रकरणों का त्वरित निराकरण करने के निर्देश दिए। उन्होंने प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना तथा प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना के तहत दावों का शीघ्र भुगतान करने के निर्देश भी दिए। बैठक में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री प्रेम प्रकाश शर्मा, अग्रणी बैंक अधिकारी श्री कृष्णा सिंकु सहित बैंक अधिकारी तथा संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।