कोण्डागांव, 11 अगस्त 2023/ जिला प्रशासन तथा खेल एवं युवा कल्याण विभाग के संयुक्त तत्वाधान में प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी स्वतंत्रता दिवस के एक दिन पूर्व 14 अगस्त 2023 को प्रातः 07ः30 बजे स्वतंत्रता दौड़ का आयोजन किया जा रहा है। यह दौड़ विकासनगर स्टेडियम से प्रारंभ होकर जिला कोर्ट परिसर से होते हुए नेशनल हाईवे, जय स्तम्भ चौक एवं बाजार पारा जाएगी एवं बाजार पारा से पुनः विकासनगर स्टेडियम में समाप्त होगी। इस दौड़ में समस्त शिक्षण संस्थाओं के एनएसएस, एनसीसी, स्काउट कैडेट एवं पूर्व माध्यमिक, हाईस्कूल, हायर सेकेण्डरी स्कूल के स्कूली बच्चे, गणमान्य नागरिक भाग लेंगें।

