कोण्डागांव, 11 अगस्त 2023/ जिला प्रशासन तथा खेल एवं युवा कल्याण विभाग के संयुक्त तत्वाधान में प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी स्वतंत्रता दिवस के एक दिन पूर्व 14 अगस्त 2023 को प्रातः 07ः30 बजे स्वतंत्रता दौड़ का आयोजन किया जा रहा है। यह दौड़ विकासनगर स्टेडियम से प्रारंभ होकर जिला कोर्ट परिसर से होते हुए नेशनल हाईवे, जय स्तम्भ चौक एवं बाजार पारा जाएगी एवं बाजार पारा से पुनः विकासनगर स्टेडियम में समाप्त होगी। इस दौड़ में समस्त शिक्षण संस्थाओं के एनएसएस, एनसीसी, स्काउट कैडेट एवं पूर्व माध्यमिक, हाईस्कूल, हायर सेकेण्डरी स्कूल के स्कूली बच्चे, गणमान्य नागरिक भाग लेंगें।

Similar Posts

जल जीवन मिशन:कोंडागांव जिले में 74 हजार 483 परिवारों को मिला घरेलू नल कनेक्शन
Byadmin
रायपुर : जल जीवन मिशन: राज्य में 27.80 लाख से अधिक परिवारों को मिला घरेलू नल कनेक्शन घरेलू नल कनेक्शन देने में सबसे आगे रायपुर जिला रायपुर, 07 अगस्त 2023राज्य के ग्रामीण अंचलों में निःशुल्क घरेलू नल कनेक्शन देने का काम तेजी से किया जा रहा है। प्रदेश में जल जीवन मिशन के अंतर्गत घरों…

कोंडागांव:119 पशुओं को रोका छेका अभियान के तहत सड़कों से हटाया गया
Byadmin
पशु पालकों पर लगाया गया 10900 रूपयों का जुर्माना कोंडागांव,01अगस्त 2023/नगरपालिका द्वारा रात को भी संचालित किया जा रहा अभियान* सड़कों को सुरक्षित बनाने के उद्देश्य से राज्य शासन के निर्देशानुसार रोका छेका अभियान संचालित किया जा रहा है। जिसके तहत कोण्डागांव जिले में कलेक्टर दीपक सोनी के निर्देश पर सभी नगरीय निकायों में राष्ट्रीय…

कोंडागांव में 407.0 मिमी औसत वर्षा दर्ज
Byadmin
रायपुर : छत्तीसगढ़ में अब तक 486.9 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज रायपुर, 31 जुलाई 2023राज्य शासन के राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा बनाए गए राज्य स्तरीय नियंत्रण कक्ष द्वारा संकलित जानकारी के मुताबिक एक जून 2023 से अब तक राज्य में 486.9 मिमी औसत वर्षा दर्ज की जा चुकी है। राज्य के विभिन्न जिलों…

कोंडागांव:आयुष्मान भवः कार्यक्रम अंर्तगत 4000 से अधिक मरीजों को स्वास्थ्य लाभ दिया गया है
Byadmin
जिले 195 केन्द्रों में आयुष्मान भवः के तहत स्वास्थ्य मेले,स्वास्थ्य मेलों से 4000 मरीजों को मिला स्वास्थ्य लाभ, कोण्डागांव, 25 सितंबर 2023/ आयुष्मान भवः अभियान के अंर्तगत कलेक्टर दीपक सोनी के मागर्दशन में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ0 आरके सिंह एवं जिला कार्यक्रम प्रबंधक भावना महलवार के निर्देशानुसार कोण्डागांव में हर गांव, हर घर…

कोंडागांव में खुलेगी कुश्ती अकादमी
Byadmin
कोंडागांव की युवा खिलाड़ी रीना राजपूत ने जगदलपुर में आयोजित भेंट मुलाक़ात युवाओं के साथ कार्यक्रम में मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल से कुश्ती अकादमी खोलने की मांग रखी, जिस पर मुख्यमंत्री जी ने जिले में कुश्ती अकादमी खोलने की घोषणा की। इसे भी पढ़िए – कोंडागांव:दूरस्थ अंचलों में बेहतर मोबाइल कनेक्टिविटी के लिए की…