
कोण्डागांव, 04 अगस्त 2023/जिला एवं सत्र न्यायाधीश एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष श्री उत्तरा कुमार कश्यप की अध्यक्षता में आगामी 9 सितंबर को आयोजित नेशनल लोक अदालत के आयोजन के संबंध में तैयारी के लिए बैठक आयोजित की गई। 03 अगस्त को आयोजित बैठक में उन्होंने 09 सितम्बर को आयोजित होने वाली आगामी नेशनल लोक अदालत में अधिक से अधिक संख्या में प्रकरणों को चिन्हांकित कर पक्षकारों के मध्य राजीनामा व सुलह के माध्यम से निराकरण करने एवं नेशनल लोक अदालत को सफल बनाने तथा समस्त न्यायालयों में पांच वर्ष से पुराने प्रकरणों को चिन्हांकित कर त्वरित कार्यवाही करते हुए निराकृत करने के निर्देश न्यायधीशों को दिए गए। बैठक में अपर जिला न्यायाधीश श्रीमती प्रिशिला पॉल होरो, अपर सत्र न्यायाधीश एफ.टी.एस.सी. पॉक्सो श्री कमलेश कुमार जुर्री, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट श्रीमती मोना चौहान, प्रथम श्रेणी न्यायिक मजिस्ट्रेट श्री शिव प्रकाश त्रिपाठी, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव श्रीमती अम्बा शाह, द्वितीय श्रेणी मजिस्ट्रेट सुश्री योगिता कंवर न्यायिक उपस्थित थे।