
तृतीय लिंग समुदाय के सदस्यों में भी दिखा उत्साह
कोण्डागांव, 02 अगस्त 2023/ बुधवार 02 अगस्त को कोण्डागांव स्थित कलेक्टोेरेट के अधिकारी-कर्मचारियों ने शत् प्रतिशत मतदान का संकल्प लिया। कलेक्टोरेट प्रथम तल में स्थित सभागार में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री दीपक सोनी ने लोकतंत्र में अपनी पूर्ण आस्था रखते हुए, अपने देश की लोकतांत्रिक परम्पराओं की मर्यादा को बनाए रखने तथा स्वतंत्र, निष्पक्ष एंव शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अक्षुण्ण रखते हुए, निर्भीक होकर, धर्म, वर्ग, जाति, समुदाय, भाषा अथवा अन्य किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना सभी निर्वाचनों में अपने मताधिकार का प्रयोग करने की शपथ दिलायी। इस अवसर पर संयुक्त कलेक्टर श्री मनोज केशरिया, उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती सीमा ठाकुर सहित जिला स्तरीय अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित थे। *मतदाता सूची का हुआ प्रारंभिक प्रकाशन* उल्लेखनीय है कि आगामी विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2023 हेतु फोटो युक्त निर्वाचक नामावलियों का द्वितीय विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण अंतर्गत प्रारंभिक प्रकाशन किया गया। निर्वाचक नामावली को शुद्ध एवं त्रुटि रहीत बनाने के उद्देश्य से इन ग्राम सभाओं में सभी संबंधित भागों का वाचन बूथ लेवल अधिकारियों (बीएलओ) के माध्यम से किया गया। द्वितीय विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण के माध्यम से 01 अक्टूबर 2023 तक मतदान हेतु अर्हता प्राप्त कर चुके युवाओं सहित नवीन मतदाताओं को जोड़ने, मृत या स्थानांतरित मतदाताओं के नाम विलोपन और मतदाताओं की जानकारी से संबंधित संशोधन के लिए दावा आपत्ति प्राप्त की जा रही है। यह कार्य 31 अगस्त तक चलेगा। इसके लिए मतदान स्तर पर विशेष शिविरों का आयोजन भी 12, 13 19 एवं 20 अगस्त को किया जायेगा। 22 सितंबर तक दावा आपत्तियों का निराकरण किया जाएगा और 29 सितंबर को डाटाबेस अपडेट करते हुए पूरक मतदाता सूची का मुद्रण किया जाएगा। मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन 4 अक्टूबर को किया जाएगा। *तृतीय लिंग समुदाय के सदस्यों में भी दिखा उत्साह* मतदाता सूची के प्रारंभिक प्रकाशन के अवसर पर तृतीय लिंग समुदाय के सदस्यों में भी उत्साह दिखा और उन्होंने शत् प्रतिशत मतदान का संकल्प लिया। जिला कार्यालय में बनाये गये स्थायी ईवीएम प्रदर्शन केन्द्र में ईवीएम के संचालन की जानकारी ली और उसके उपयोग तथा वीवीपैट द्वारा अपने वोट की पुष्टि के संबंध में भी जाना।