
टेस्टिंग और ट्रायल के लिए कलेक्टर की अध्यक्षता में बनाई गई कार्ययोजना
कोण्डागांव, 01 अगस्त 2023/* मक्का से इथेनॉल बनाने के लिए कोंडागांव के निकट कोकोड़ी में संयंत्र स्थापना का कार्य अब अंतिम चरण की ओर बढ़ रहा है। इस संयंत्र की स्थापना से क्षेत्र के मक्का उत्पादक किसानों के लिए प्रगति की नई राह खुलेगी। संयंत्र स्थापना कार्य की शीघ्र पूर्णता के साथ ही सोमवार को कलेक्टर श्री दीपक सोनी की अध्यक्षता में इसके टेस्टिंग और ट्रायल के लिए कार्ययोजना बनाई गई। इसके तहत 10 अगस्त को ग्रेन सायलो और स्टोरेज टैंक वाटर ट्रायल और लीकेज टेस्टिंग, व फर्मन्टेशन टैंक लीकेज टेस्टिंग की जाएगी। 15 अगस्त को वाटर ट्रीटमेंट प्लांट की टेस्टिंग व 20 अगस्त को लिक्वीफेक्शन की टेस्टिंग की जाएगी। 25 अगस्त को डिस्टिलेशन सेक्शन का वाटर ट्रायल व लीकेज टेस्टिंग और 27 अगस्त को ग्रेन हैंडलिंग मिलिंग का ट्रायल किया जाएगा। 25 अगस्त को कंडेनसेट पॉलिसिंग यूनिट की टेस्टिंग की जाएगी। कलेक्टर ने ट्रायल और टेस्टिंग को ध्यान में रखते हुए आवश्यक सभी तैयारियां सुनिश्चित करने के निर्देश दिये। उन्होंने संयंत्र क्षेत्र का सौंदर्यीकरण करने के निर्देश दिये। सौंदर्यीकरण के दौरान एक क्षेत्र छत्तीसगढ़ महतारी की स्थापना के लिए, एक क्षेत्र श्रमिकों के लिए, एक क्षेत्र किसानों के लिए और एक क्षेत्र पर्यावरण के लिए समर्पित रखने के निर्देश दिये। इसके साथ ही संयंत्र क्षेत्र में वृक्षारोपण का कार्य भी शीघ्रता से करने के निर्देश दिये।





