
कोण्डागांव, 25 सितंबर 2023/ जिला न्यायालय परिसर में सोमवार को प्राथमिक चिकित्सा क्लीनिक का शुभारंभ जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री उत्तरा कुमार द्वारा किया गया। इस अवसर पर न्यायालयनीय अधिकारी-कर्मचारियों के साथ ही अधिवक्ताओं ने अपना स्वास्थ्य जांच भी कराया। जिला न्यायाधीश श्री कुमार ने जिला न्यायालय परिसर में प्राथमिक चिकित्सा क्लीनिक की स्थापना पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि इसका लाभ न्यायालयीन अधिकारी-कर्मचारी, अधिवक्ता और पक्षकारों के साथ ही आम नागरिकों को भी प्राप्त होगा। यहां प्रतिदिन न्यायालयीन समय में चिकित्सक एवं पैरामेडिकल स्टॉफ उपस्थित रहेंगे और लोगों की स्वास्थ्य जांच कर आवश्यकता अनुसार दवाईयां प्रदान करेंगे। इस अवसर पर कुटुम्ब न्यायालय के न्यायाधीश श्री नारायण सिंह, अपर सत्र न्यायाधीश श्रीमती पिशिला पॉल होरो, अपर सत्र न्यायाधीश (एफटीएससी पॉक्सो) श्री कमलेश कुमार जुर्री, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट श्रीमती यशोदा नाग, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव श्रीमती अम्बा शाह, प्रथम श्रेणी न्यायिक मजिस्ट्रेट श्री शिव प्रकाश त्रिपाठी, श्री मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. आरके सिंह, श्रीमान डॉ. आशीष कुमार मसीह, डॉ. प्रताप सिंह, डॉ मुक्ति नेताम, डॉ तेजस्विनी, आरएमए अजय सिंह, आरएचओ नवीन बिसोई, श्रीमती सीमा जंघेल उपस्थित रहे।