रायपुर, 02 अगस्त 2023 राज्य शासन के राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा बनाए गए राज्य स्तरीय नियंत्रण कक्ष द्वारा संकलित जानकारी के मुताबिक एक जून 2023 से अब तक राज्य में 520.2 मिमी औसत वर्षा दर्ज की जा चुकी है। राज्य के विभिन्न जिलों में 01 जून 2023 से आज 02 अगस्त सवेरे तक रिकार्ड की गई वर्षा के अनुसार बीजापुर जिले में सर्वाधिक 1035.9 मिमी और सरगुजा जिले में सबसे कम 222.3 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गयी है।राज्य स्तरीय बाढ़ नियंत्रण कक्ष से प्राप्त जानकारी के अनुसार एक जून से अब तक सूरजपुर जिले में 401.3 मिमी, बलरामपुर में 432.2 मिमी, जशपुर में 392.5 मिमी, कोरिया में 457.5 मिमी, मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर में 474.7 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गयी।इसी प्रकार, रायपुर जिले में 619.8 मिमी, बलौदाबाजार में 492.0 मिमी, गरियाबंद में 546.0 मिमी, महासमुंद में 562.7 मिमी, धमतरी में 579.8 मिमी, बिलासपुर में 491.2 मिमी, मुंगेली में 609.0 मिमी, रायगढ़ में 512.9 मिमी, सारंगढ़-बिलाईगढ़ में 447.5 मिमी, जांजगीर-चांपा में 379.9 मिमी, सक्ती में 396.6 मिमी, कोरबा में 458.1 मिमी, गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही में 402.9 मिमी, दुर्ग में 427.6 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गयी। कबीरधाम जिले में 393.5 मिमी, राजनांदगांव में 635.5 मिमी, मोहला-मानपुर-अंबागढ़चौकी में 711.2 मिमी, खैरागढ़-छुईखदान-गंडई में 527.0 मिमी, बालोद में 632.0 मिमी, बेमेतरा में 376.6 मिमी, बस्तर में 597.4 मिमी, कोण्डागांव में 426.0 मिमी, कांकेर में 499.8 मिमी, नारायणपुर में 489.3 मिमी, दंतेवाड़ा में 689.0 मिमी और सुकमा में 845.8 मिमी औसत वर्षा एक जून से अब तक रिकार्ड की गई।

Similar Posts

कोंडागांव:शासकीय उद्यान रोपणी कोपाबेड़ा में कृषकों को कराया गया प्रषिक्षण सह भ्रमण
Byadmin
उद्यानिकी टूलकिट का किया गया वितरण**राज्य कृषक प्रषिक्षण कार्यक्रम के अंतर्गत त्रिदिवसीय प्रषिक्षण का हुआ आयोजन कोण्डागांव, 05 अक्टूबर 2023/ जिले में राज्य एवं केन्द्र पोषित योजनाओं के माध्यम से कृषकों को पूर्व से ही विभिन्न विषयों पर प्रशिक्षण सह भ्रमण कराया जाता है जिसके तहत उद्यानिकी एवं प्रक्षेत्र वानिकी विभाग द्वारा शासकीय उद्यान रोपणी…

आज हुआ सामाजिक भवन का लोकार्पण – रायपुर
Byadmin
MS Dhoni 7 Records: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) आज अपना 43वां जन्मदिन मना रहे हैं. इस दिग्गज ने देश के लिए 16 साल तक इंटरनेशनल क्रिकेट खेला और इस दौरान एक से बढ़कर एक कारनामे किए. हम उनके जन्मदिन पर आपको धोनी के ऐसे 7 बड़े रिकॉर्ड लेकर…

कोंडागांव:जिला न्यायालय में प्राथमिक चिकित्सा क्लीनिक का शुभारंभ
Byadmin
कोण्डागांव, 25 सितंबर 2023/ जिला न्यायालय परिसर में सोमवार को प्राथमिक चिकित्सा क्लीनिक का शुभारंभ जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री उत्तरा कुमार द्वारा किया गया। इस अवसर पर न्यायालयनीय अधिकारी-कर्मचारियों के साथ ही अधिवक्ताओं ने अपना स्वास्थ्य जांच भी कराया। जिला न्यायाधीश श्री कुमार ने जिला न्यायालय परिसर में प्राथमिक चिकित्सा क्लीनिक की स्थापना पर…

कोंडागांव:किसान बंधुओं के लिए आवश्यक सूचना,धान खरीदी की बायोमेट्रिक व्यवस्था,16 से 30 सितंबर तक सभी क्षेत्रों में किसान चौपालों का आयोजन
Byadmin
31 अक्टूबर तक नए किसानों का किया जाएगा पंजीयन,पहले से पंजीकृत किसानों को 30 सितंबर तक कराना होगा पंजीयन को कैरी फारवर्ड*नामिनी की भी देनी होगी जानकारी, समितियों मंे देना होगा आवेदन कोण्डागांव, 15 सितम्बर 2023/ खरीफ वर्ष 2023-24 में समर्थन मूल्य पर धान खरीदी में पारदर्शिता के लिए बायोमेट्रिक आधारित खरीदी प्रणाली लागू की…

कोंडागांव:प्रभारी मंत्री श्री कवासी लखमा ने की कोंडागांव जिले में संचालित विकास कार्यों की समीक्षा
Byadmin
कोण्डागांव, 04 अगस्त 2023/ वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री तथा कोंडागांव जिले के प्रभारी मंत्री श्री कवासी लखमा ने जिले में संचालित विकास कार्यों की समीक्षा की। जिला कार्यालय के प्रथम तल पर स्थित सभाकक्ष में आयोजित समय सीमा बैठक में उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने गढ़बो नवा छत्तीसगढ़ और बदलबो बस्तर की…