
कोण्डागांव, 07 अक्टूबर 2023/ कलेक्टर श्री दीपक सोनी ने कोकोड़ी में निर्माणाधीन मक्का आधारित एथेनाॅल निर्माण संयंत्र के प्रगति की समीक्षा की। प्रोसेसिंग प्लांट परिसर में मक्का खरीदी हेतु काउंटर स्थापित करने के निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने प्रशासनिक भवन, मुख्य द्वार आंतरिक सड़कें, ग्रेंड हैण्डलिंग, मिलिंग सेक्शन, लिक्विफिकेशन, फर्मंटेंशन, डिस्टीलेशन, ड्रायर, एथेनाॅल स्टोरेज सहित विभिन्न इकाइयों के प्रगति की समीक्षा करते हुए सभी कार्यों को शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने संयंत्र के निर्माण को शीघ्र पूर्ण करने के लिए आवश्यकतानुसार मानव संसाधन की उपलब्धता सुनिश्चित करने के साथ ही उपकरणों की आपूर्ति में शीघ्रता लाने के निर्देश दिए। बैठक में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री प्रेम प्रकाश शर्मा, मां दंतेश्वरी मक्का प्रोसेसिंग इकाई के प्रबंध संचालक श्री केएल उईके सहित परियोजना प्रंबंधन सलाहकार एजेंसी तथा अन्य निर्माण एजेंसी के प्रतिनिधि उपस्थित थे।

