08 बाइक रेसर चढ़ पुलिस के हत्थे जिसमें तीन बाइक रेसर है नाबालिक
बाइकर्स के विरुद्ध की गई मोटर व्हीकल एक्ट के तहत कार्यवाही

03/08/2023, जिला कोण्डागांव पुलिस को लगातार बाइकर्स के द्वारा तेज गति से शहर मे वाहन चलाने एवं विभिन्न जगहों पर खतरनाक स्टन्ट करने की सुचना मिल रही थी उक्त सुचना को वरिष्ठ अधिकारियो को अवगत कराया जिस पर पुलिस अधीक्षक श्री येदुवेल्ली अक्षय कुमार भा0पु0से0 के निर्देशन में तथा अति0 पुलिस अधीक्षक श्री दौलत राम पोर्त एवं पुलिस अनुविभागीय अधिकारी कोण्डागांव, श्री निमितेष सिंह परिहार के पर्वेक्षण में दिनांक 03.08.2023 को कोतवाली पुलिस एवं साइबर टीम के द्वारा बाइकर्स के विरुद्ध कार्यवाही की गई जिसमे रेसर बाइक चालक भुपेन्द्र पाण्डे 23 वर्ष, समीर सोनवानी उम्र 28 वर्ष, जागेश्वर कोर्राम उम्र 22 वर्ष, निहाल पाटिल व अन्य तीन नाबालिक सभी कोण्डागांव निवासी है । जो खतरानाक तरिके बाइक चलाते मिले जिनके विरुद्ध मोटर व्हीकल एक्ट के विभिन्न धाराओं के तहत कार्यवाही की गई जिसमे समन शुल्क 5000 रुपये लिया गया । नाबालिक बालको ंके परिजन को बाइक चलाने नही देने हिदायत दिया गया व बालको को उनके सुपुर्द किया गया। क्षेत्र की सभी जनता से कोण्डागांव पुलिस की अपिल है कि नाबालिकों से दुपहिया वाहन चलाने न दे एवं वाहन चलाते समय ट्राफिक नियमों का पालन अवश्य करंे ।

उक्त सम्पूर्ण कार्यवाही में निरीक्षक प्रहलाद यादव थाना प्रभारी कोण्डागांव सायबर व क्राइम टीम का विषेष योगदान रहा ।

इसे भी पढ़िए -   निर्वाचन को प्रभावित करने के लिए कहीं भी धन, शराब या सामग्री बांटने या बिना अनुमति रैली, आमसभा का आयोजन करने पर होगी धर पकड़

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *