रायपुर : छत्तीसगढ़ में अब तक 486.9 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज रायपुर, 31 जुलाई 2023राज्य शासन के राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा बनाए गए राज्य स्तरीय नियंत्रण कक्ष द्वारा संकलित जानकारी के मुताबिक एक जून 2023 से अब तक राज्य में 486.9 मिमी औसत वर्षा दर्ज की जा चुकी है। राज्य के विभिन्न जिलों में 01 जून 2023 से आज 31 जुलाई तक रिकार्ड की गई वर्षा के अनुसार बीजापुर जिले में सर्वाधिक 1011.5 मिमी और सरगुजा जिले में सबसे कम 178.8 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गयी है।राज्य स्तरीय बाढ़ नियंत्रण कक्ष से प्राप्त जानकारी के अनुसार एक जून से अब तक सूरजपुर जिले में 337.3 मिमी, बलरामपुर में 326.1 मिमी, जशपुर में 336.8 मिमी, कोरिया में 438.3 मिमी, मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर में 419.1 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गयी।इसी प्रकार, रायपुर जिले में 589.0 मिमी, बलौदाबाजार में 437.9 मिमी, गरियाबंद में 500.2 मिमी, महासमुंद में 482.1 मिमी, धमतरी में 564.1 मिमी, बिलासपुर में 455.5 मिमी, मुंगेली में 572.1 मिमी, रायगढ़ में 469.5 मिमी, सारंगढ़-बिलाईगढ़ में 391.8 मिमी, जांजगीर-चांपा में 335.5 मिमी, सक्ती में 354.8 मिमी, कोरबा में 430.8 मिमी, गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही में 383.8 मिमी, दुर्ग में 422.9 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गयी। कबीरधाम जिले में 371.6 मिमी, राजनांदगांव में 634.4 मिमी, मोहला-मानपुर-अंबागढ़चौकी में 699.6 मिमी, खैरागढ़-छुईखदान-गंडई में 521.5 मिमी, बालोद में 628.4 मिमी, बेमेतरा में 363.8 मिमी, बस्तर में 564.1 मिमी, कोण्डागांव में 407.0 मिमी, कांकेर में 492.1 मिमी, नारायणपुर में 448.4 मिमी, दंतेवाड़ा में 672.9 मिमी और सुकमा में 825.8 मिमी औसत वर्षा एक जून से अब तक रिकार्ड की गई।

Similar Posts

कोंडागांव:जिला कार्यालय में कलेक्टर ने किया ध्वजारोहण, कहा हम सभी को लगन और मेहनत से अपने कर्तव्यों का पालन करना चाहिए
Byadmin
कोण्डागांव, 15 अगस्त 2023/ स्वतन्त्रता दिवस की 77 वीं वर्षगांठ में जिला कलेक्टर श्री दीपक सोनी द्वारा संयुक्त जिला कार्यालय परिसर मे राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया। इस अवसर पर उन्होंने अधिकारियो कर्मचारियों को बधाई एंव शुभकामनायें देते हुए कहा कि हम सभी को अपने-अपने कार्यक्षेत्र मे पूरी लगन और मेहनत से अपने कर्तव्यों का पालन…

कोंडागांव:कलेक्टर श्री सोनी ने की मक्का प्रोसेसिंग प्लांट के प्रगति की समीक्षा**प्रोसेसिंग प्लांट परिसर में मक्का खरीदी हेतु काउंटर लगाने के दिए निर्देश
Byadmin
कोण्डागांव, 07 अक्टूबर 2023/ कलेक्टर श्री दीपक सोनी ने कोकोड़ी में निर्माणाधीन मक्का आधारित एथेनाॅल निर्माण संयंत्र के प्रगति की समीक्षा की। प्रोसेसिंग प्लांट परिसर में मक्का खरीदी हेतु काउंटर स्थापित करने के निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने प्रशासनिक भवन, मुख्य द्वार आंतरिक सड़कें, ग्रेंड हैण्डलिंग, मिलिंग सेक्शन, लिक्विफिकेशन, फर्मंटेंशन, डिस्टीलेशन, ड्रायर, एथेनाॅल स्टोरेज सहित…

कोंडागांव:दिल्ली में आयोजित आकांक्षी विकासखंडों के ‘संकल्प सप्ताह’ के कार्यक्रम में माकड़ी के प्रतिनिधि हुए शामिल
Byadmin
कार्यक्रम में माकड़ी से भी जनप्रतिनिधि वर्चुअली हुए शामिल कोण्डागांव, 01 अक्टूबर 2023/ शनिवार को भारत मंडपम दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा आकांक्षी विकासखंडों के लिए ‘संकल्प सप्ताह’ का शुभारम्भ किया गया। जिसके तहत विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन 03 से 09 अक्टूबर तक किया जाना है। इस कार्यक्रम में शामिल होने जिला कलेक्टर…

कलेक्टोरेट में अधिकारी- कर्मचारियों ने लिया शत-प्रतिशत मतदान का संकल्प
Byadmin
तृतीय लिंग समुदाय के सदस्यों में भी दिखा उत्साह कोण्डागांव, 02 अगस्त 2023/ बुधवार 02 अगस्त को कोण्डागांव स्थित कलेक्टोेरेट के अधिकारी-कर्मचारियों ने शत् प्रतिशत मतदान का संकल्प लिया। कलेक्टोरेट प्रथम तल में स्थित सभागार में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री दीपक सोनी ने लोकतंत्र में अपनी पूर्ण आस्था रखते हुए, अपने देश की…

कोंडागांव:जिला न्यायालय में प्राथमिक चिकित्सा क्लीनिक का शुभारंभ
Byadmin
कोण्डागांव, 25 सितंबर 2023/ जिला न्यायालय परिसर में सोमवार को प्राथमिक चिकित्सा क्लीनिक का शुभारंभ जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री उत्तरा कुमार द्वारा किया गया। इस अवसर पर न्यायालयनीय अधिकारी-कर्मचारियों के साथ ही अधिवक्ताओं ने अपना स्वास्थ्य जांच भी कराया। जिला न्यायाधीश श्री कुमार ने जिला न्यायालय परिसर में प्राथमिक चिकित्सा क्लीनिक की स्थापना पर…

कोण्डागांव पुलिस अधीक्षक श्री वाय.अक्षय कुमार के आदेश पर तीन जुआरी गिरफ्तार किए गए
Byadmin
15/08/2023 कोण्डागांव पुलिस ने जुआ खेलते 03 आरोपियों को किया गिरफ्तार। थाना धनोरा क्षेत्र में जुआ में दांव लगाते आरोपियों/फड़ से 990 रूपये एंव 09 मोटर सायकल किया गया जप्त। कोंडागांव पुलिस अधीक्षक श्री वाय. अक्षय कुमार (भा. पु. से.) के द्वारा जिले के सभी थाना एवं चौकी प्रभारियों को क्षेत्र में जुआ…