
कोण्डागांव, 11 अगस्त 2023/ मुख्य सचिव श्री अमिताभ जैन ने दूरस्थ अंचलों में बेहतर मोबाइल कनेक्टिविटी प्रदान करने के लिए किये जा रहे कार्यों की समीक्षा की। शुक्रवार को वीडियो कांफ्रंेसिंग के माध्यम से आयोजित समीक्षा बैठक में कोण्डागांव में एनआईसी कक्ष में पुलिस महानिरीक्षक श्री सुन्दरराज पी, कलेक्टर श्री दीपक सोनी, पुलिस अधीक्षक श्री वाय अक्षय कुमार उपस्थित थे। समीक्षा के दौरान शासन की योजनाओं को दूरस्थ अंचलों तक पहुंचाने में पुलिस विभाग द्वारा किये जा रहे कार्यों की जानकारी दी। कलेक्टर श्री दीपक सोनी ने बेहतर मोबाईल कनेक्टिविटी उपलब्ध कराने के लिए किये जा रहे कार्यों की जानकारी देते हुए बताया कि मोबाइल टावरों की स्थापना हेतु सभी चिन्हांकित स्थानों के लिए भूमि आबंटन का कार्य पूर्ण कर लिया गया है। इसके साथ ही मोबाईल टावरों की स्थापना भी की जा रही है, जिससे ग्रामीण अपने परिजनों के साथ सतत सम्पर्क में रहने के साथ ही शासन की योजनाओं का लाभ भी आसानी से प्राप्त कर सकें।