
कार्यक्रम में माकड़ी से भी जनप्रतिनिधि वर्चुअली हुए शामिल


कोण्डागांव, 01 अक्टूबर 2023/ शनिवार को भारत मंडपम दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा आकांक्षी विकासखंडों के लिए ‘संकल्प सप्ताह’ का शुभारम्भ किया गया। जिसके तहत विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन 03 से 09 अक्टूबर तक किया जाना है। इस कार्यक्रम में शामिल होने जिला कलेक्टर दीपक सोनी के मार्गदर्शन में आकांक्षी विकासखंड माकड़ी से जनपद सीईओ अनुराग सिन्हा, जनपद पंचायत उपाध्यक्ष गौतम कुमार साहू, ग्राम पंचायत माकड़ी सरपंच हेमलाल वट्टी, गुहाबोरंड सरपंच कुलदीप नेताम, रांधना सरपंच अमरलाल मंडावी, बालोंड सरपंच मनीलाल नेताम, मारागांव सरपंच राजेंद्र नेताम ने दिल्ली पहुंच कर भाग लिया। वहीं जनपद पंचायत माकड़ी संसाधन केंद्र से सभी सरपंच ने इस कार्यक्रम में वर्चुअली शामिल हुए। विदित हो कि नीति आयोग द्वारा देश में 329 जिला के 500 विकासखंड का चयन आकांक्षी विकासखंड के लिए किया गया है जिसमें जिला कोण्डागांव से माकड़ी विकासखंड शामिल है।
