कोण्डागांव, 01 अगस्त 2023/ कलेक्टर दीपक सोनी के अध्यक्षता में मंगलवार को जिला टास्क फोर्स (डीटीएफआई) की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में संपन्न हुआ। इस बैठक में मिशन इंद्रधनुष 5.0 के तहत कार्ययोजना पर चर्चा की गयी। मिशन इंद्रधनुष 5.0 का पांचवा चरण 07 अगस्त से प्रारंभ होने वाला है। इसमें 0 से 5 वर्ष तक के छुटे हुये बच्चों का टीकाकरण किया जाना है। यह टीकाकरण तीन चरणों मंे पूरा होगा। प्रथम चरण 07 से 12 अगस्त, द्वितीय चरण 11 से 16 सितम्बर तथा तृतीय चरण 09 से 14 अक्टूबर तक किया जायेगा। जिसके तहत शत्प्रतिशत टीकाकरण का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। इस बैठक में कलेक्टर द्वारा मिशन इंद्रधनुष 5.0 के अंतर्गत सभी छुटे बच्चों को चिन्हांकित कर शिक्षा एवं महिला बाल विकास विभाग को स्वास्थ्य विभाग के साथ समन्वय कर बच्चों का शत् प्रतिशत टीकाकरण कराने के निर्देश दिये। इसके अतिरिक्त आयुष्मान कार्ड से जिले के स्वास्थ्य केन्द्रों में किये गये उपचारों की जानकारी लेते हुए प्राप्त फंड के माध्यम से कार्यों को पूर्ण करने के निर्देश दिये। इसके साथ ही 10 अगस्त को डी वर्मिंग दिवस के तहत एलबेंडाजोल की गोलियां बच्चों को अवश्य खिलाने को कहा। इस बैठक में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ0 आरके सिंह, जिला शिक्षा अधिकारी मधुलिका तिवारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग एके बिस्वाल, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत कोण्डागांव, फरसगांव, केशकाल, माकड़ी, बड़ेराजपुर एवं समस्त खण्ड चिकित्सा अधिकारी, जिला इम्यूनाइजेशन अधिकारी तथा अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

Similar Posts

कोंडागांव:कलेक्टर ने विभिन्न क्षेत्रों के लिए निर्धारित की ध्वनि की सीमा
Byadmin
कोण्डागांव, 24 नवंबर 2023/ कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री दीपक सोनी द्वारा अस्पताल, शिक्षण संस्थाएं, न्यायालय, धार्मिक संस्थाओं के 100 मीटर की परिधि को शांत क्षेत्र घोषित करते हुए विभिन्न क्षेत्रों के लिए ध्वनि की सीमा निर्धारित की गई है। इसके अंतर्गत औद्योगिक क्षेत्र में सुबह 6 बजे से रात 10 बजे तक 75 डेसीबल…

Byadmin
कोंडागांव:सफलता की कहानी**कभी स्कूल जाने तय करना होता था मिलों का सफर, अब स्कूल स्वयं आया गांव तक** प्रियांशी को अब नहीं करना होता शिक्षा के लिए मिलों का सफर* मुख्यमंत्री की घोषणा से गांव में ही मिल रही अंग्रेजी माध्यम में उत्कृष्ट गुणवत्तायुक्त शिक्षा कोण्डागांव, 01 अगस्त 2023/* कोण्डागांव जिले के सुदूर अंचल में…

कोंडागांव:एथेनॉल प्लांट की स्थापना का कार्य अंतिम चरण में
Byadmin
टेस्टिंग और ट्रायल के लिए कलेक्टर की अध्यक्षता में बनाई गई कार्ययोजना कोण्डागांव, 01 अगस्त 2023/* मक्का से इथेनॉल बनाने के लिए कोंडागांव के निकट कोकोड़ी में संयंत्र स्थापना का कार्य अब अंतिम चरण की ओर बढ़ रहा है। इस संयंत्र की स्थापना से क्षेत्र के मक्का उत्पादक किसानों के लिए प्रगति की नई राह…

कलेक्टोरेट में अधिकारी- कर्मचारियों ने लिया शत-प्रतिशत मतदान का संकल्प
Byadmin
तृतीय लिंग समुदाय के सदस्यों में भी दिखा उत्साह कोण्डागांव, 02 अगस्त 2023/ बुधवार 02 अगस्त को कोण्डागांव स्थित कलेक्टोेरेट के अधिकारी-कर्मचारियों ने शत् प्रतिशत मतदान का संकल्प लिया। कलेक्टोरेट प्रथम तल में स्थित सभागार में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री दीपक सोनी ने लोकतंत्र में अपनी पूर्ण आस्था रखते हुए, अपने देश की…