MS Dhoni 7 Records: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) आज अपना 43वां जन्मदिन मना रहे हैं. इस दिग्गज ने देश के लिए 16 साल तक इंटरनेशनल क्रिकेट खेला और इस दौरान एक से बढ़कर एक कारनामे किए. हम उनके जन्मदिन पर आपको धोनी के ऐसे 7 बड़े रिकॉर्ड लेकर आए हैं, जिनका टूटना लगभग असंभव सा लगता है. बल्ले, कीपिंग से लेकर कप्तानी और खिताब जीतने में धोनी ने कमाल किया है. महेंद्र सिंह धोनी को दुनिया का बेस्ट फिनिशर कहा जाता है, क्योंकि उन्होंने अपने 16 साल के करियर में कई यादगार पारियां खेलीं और टीम इंडिया को जीत दिलाकर लौटे.





