आदिम जाति विकास मंत्री श्री मोहन मरकाम ने ध्वजारोहण कर परेड की सलामी ली

कोण्डागांव, 15 अगस्त 2023/ जिले में 77वें स्वतंत्रता दिवस समारोह उत्साह और हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। मुख्य अतिथि आदिम जाति विकास मंत्री श्री मोहन मरकाम ने जिला मुख्यालय कोण्डागांव के विकास नगर स्टेडियम में आयोजित मुख्य समारोह में ध्वजारोहण कर परेड की सलामी ली। इसके साथ ही कलेक्टर श्री दीपक सोनी और पुलिस अधीक्षक श्री वाय अक्षय कुमार के साथ परेड का निरीक्षण किया। इस अवसर पर शांति के प्रतीक श्वेत कपोत तथा उत्साह के प्रतीक रंगीन गुब्बारे आसमान में छोड़े गये। इस दौरान परेड कमांडर पुलिस उपाधीक्षक लक्षमण सिंह पोटाई और टुआईसी सब इंस्पेक्टर सौरभ उपाध्याय के नेतृत्व में भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल की 29वीं बटालियन के प्लाटून कमांडर निरीक्षक हितेश कुमार, भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल की 41वीं बटालियन के प्लाटून कमांडर उप निरीक्षक गुड्डू कुमार, जिला पुलिस बल के प्लाटून कमांडर उप निरीक्षक विनोद कुमार नेताम, बस्तर फाइटर्स पुरूष के प्लाटून कमांडर उप निरीक्षक अखिलेश धीवर, बस्तर फाइटर्स महिला की प्लाटून कमांडर सहायक उप निरीक्षक अनिता मेश्राम नगर सेना के जवानों सहित नेशनल केडेट कोर बालक के प्लाटून कमांडर सगारूम नेताम, नेशनल केडेट कोर बालिका की प्लाटून कमांडर रीना नेताम तथा राष्ट्रीय सेवा योजना बालक के प्लाटून कमांडर राजू सोरी और राष्ट्रीय सेवा योजना बालिका की प्लाटून कमांडर रामेश्वरी मरकाम के नेतृत्व में टुकड़ियों ने देश सेवा की भावना के साथ आकर्षक मार्चपास्ट किया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि श्री मरकाम ने मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल का जनता के नाम प्रेषित संदेश का वाचन किया। उन्होंने सभी जिलेवासियों को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दीं। उन्होंने इस अवसर पर परेड कमांडरों से परिचय प्राप्त किया। इसके साथ ही शहीद जवानों के परिजनों से भेंटकर उन्हे सम्मानित किया। इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष श्री देवचंद मातलाम सहित क्षेत्र के जनप्रतिनिधि, पंचायत पदाधिकारी और सीईओ जिला पंचायत श्री प्रेम प्रकाश शर्मा, डीएफओ कोण्डागांव श्री आरके जांगड़े सहित केन्द्रीय अर्द्धसैनिक बल के अधिकारी तथा जिला प्रशासन के अधिकारी-कर्मचारी, मीडिया प्रतिनिधि एवं बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक और स्कूली छात्र-छात्राएं मौजूद थे।

इसे भी पढ़िए -   कोंडागांव:आयुष्मान भवः कार्यक्रम अंर्तगत 4000 से अधिक मरीजों को स्वास्थ्य लाभ दिया गया है

रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति से दर्शक हुए मंत्रमुग्ध

स्वतंत्रता दिवस समारोह में स्कूली छात्र-छात्राओं ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी, जिसमें छात्र-छात्राओं द्वारा प्रस्तुत देशभक्ति एवं सांस्कृतिक गीतों पर नृत्य में स्वामी आत्मानंद विद्यालय महात्मा गांधी वार्ड को प्रथम, चावरा स्कूल को द्वितीय तथा स्वामी आत्मानंद विद्यालय जामकोटपारा को तृतीय पुरस्कार प्रदान किया गया। वहीं परेड प्रदर्शन हेतु सीनियर वर्ग में आईटीबीपी 29वीं बटालियन को प्रथम, आईटीबीपी 41वीं बटालियन को द्वितीय पुरस्कार तथा जिला पुलिस बल को तृतीय पुरस्कार प्रदान किया गया और जूनियर वर्ग में एनसीसी बालक को प्रथम, एनसीसी बालिका को द्वित्तीय एवं एनएसएस बालिका वर्ग को तृतीय पुरस्कार प्रदान किया गया। इसके साथ ही अमृत सरोवर योजना के तहत उत्कृष्ट सरोवर के लिए ग्राम पंचायत निराछिंदली को, उत्कृष्ट गौठान संचालन के लिए ग्राम पंचायत राजागांव को, तमिलनाडु के कृष्णागिरी में बंधक श्रमिक को मुक्त कराने के लिए राजस्व निरीक्षक गिरीश चौहान, श्रम उप निरीक्षक निर्मल सोरी, सहायक उप निरीक्षक सुरेन्द्र बघेल, आरक्षक अरूण नेताम, एनीमिया मुक्त कोण्डागांव कार्यक्रम के सफल संचालन के लिए बफना की सरपंच लता नेताम, शत प्रतिशत मिड लाइन टेस्ट के लिए ग्रामीण स्वास्थ्य अधिकारी शकुंतला नाग, शासकीय हाई स्कूल तितरवंड की प्राचार्य गौतम मरकाम, एनीमिया फाइटर ममता मंडावी व सरस्वती कश्यप सहित उत्कृष्ट दायित्व निर्वहन हेतु 41 विभिन्न विभागों के 260 अधिकारी-कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर उनका उत्साहवर्धन किया गया। इसके अतिरिक्त मुख्यमंत्री शिक्षा गौरव अलंकरण 2023 से सम्मानित 11 शिक्षकों को जिले में उत्कृष्ट कार्य करने हेतु सम्मानित किया गया। इस अवसर पर मंत्री द्वारा सभी विजेता दलों को नगद पुरस्कार द्वारा भी सम्मानित किया। पारम्परिक माटी मांदरी नृत्य करने वाले राजागांव एवं छोटे उसरी के नाचा दलों को नगद पुरस्कार द्वारा सम्मानित किया गया। *मुख्यमंत्री स्लम स्वास्थ्य योजना के मोबाईल मेडिकल यूनिट का मंत्री ने किया शुभारम्भ* मुख्यमंत्री स्लम स्वास्थ्य योजना अंतर्गत नगरीय क्षेत्र में स्वास्थ्य सुविधाओं को घर-घर तक पहुंचाने के लिए मोबाईल मेडिकल यूनिट को स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर मंत्री श्री मोहन मरकाम द्वारा शुभारंभ करते हुए हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया गया। इस यूनिट में एमबीबीएस डॉक्टर द्वारा परामर्श, मुफ्त जांच, मुफ्त दवाईयों का वितरण किया जायेगा। इसके माध्यम से नगरीय क्षेत्र को अपने घर एवं मौहल्ले में निःशुल्क उपचार प्राप्त होगा। इस योजना के माध्यम से अब तक 16 हजार मरीजों को लाभान्वित किया गया है।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *