दुर्गम रास्तो से गुजरकर पुलिस अधीक्षक पहुचे मतदान केंद्र। ◆ मतदान केन्द्रो में सेक्टर अधिकारी, सेक्टर पुलिस अधिकारी व थाना प्रभारियों को दिए गए आवश्यक दिशा निर्देश।

पुलिस अधीक्षक कोंडागाँव श्री वाय अक्षय कुमार भा0पु0से0 द्वारा दिनांक 07.10.2023 को आगामी विधान सभा चुनाव के मद्देनजर *थाना उरन्दाबेड़ा* क्षेत्र ग्राम भोंगापाल, बड़गई, बारदा। *थाना धनोरा* – कोनगुड, बोकराबेडा, चनीयागांव, बनियागांव। *थाना बड़े डोंगर* – आलोर, मोहपाल, दिगनार *थाना केशकाल* – अरण्डी, तेंदुभाटा के अतिसंवेदनशील मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया गया। पुलिस अधीक्षक महोदय के द्वारा सफलता पूर्वक निर्वाचन कराने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया साथ ही आगामी विधानसभा चुनाव के दौरान आदर्श आचार संहिता के पालन के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। साथ ही आदर्श आचार संहिता लागू होने पर पुलिस के कर्तव्य एवं उनके कार्यों के बारे में जानकारी दी गई। पुलिस अधिकारियों को मतदान पूर्व और मतदान पश्चात क्या करें और क्या नहीं करें , इसकी जानकारी दी गई। चुनाव हेतु चुनाव आयोग के दिशा निर्देशों की जानकारी दी गई । मतदान केंद्रों के निरीक्षण के दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कोंडागाँव श्री दौलत राम पोर्ते,एसडीओपी केशकाल भूपत धनेश्री, एसडीओपी फरसगांव अनिल विश्वकर्मा, एवं थाना प्रभारी बड़ेडोंगर, उरांदाबेड़ा, धनोरा, केशकाल उपस्थित थे।

इसे भी पढ़िए -   क्लेक्टर सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी से मिला 5 वर्षीय गूगल बॉय रूद्र शर्मा

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *