
कोंडागांव, 01 अक्टूबर 2023/कलेक्टर श्री दीपक सोनी

तथा जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्रीमती भगवती पटेल के नेतृत्व में जिला कार्यालय परिसर में स्वच्छता अभियान चलाया गया। इस अवसर परिसर के उद्यान तथा पार्किंग स्थल की साफ-सफाई की गई। यहां उग आई झाड़ियों के साथ ही सुखे पत्ते, पन्नियां और कागज के कचरों की सफाई की गई। इस अवसर पर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री प्रेम प्रकाश शर्मा सहित अधिकारी-कर्मचारी तथा राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकों ने भी उत्साह के साथ परिसर की साफ-सफाई की।