26/08/2023 को विधानसभा क्षेत्र केशकाल के अंतर्गत ब्लाक धनोरा के साप्ताहिक बाजार में ब्लॉक अध्यक्ष सुकू राम नाग जी के नेतृत्व में बदलाव यात्रा निकाला गया, बदलाव यात्रा में जिला सचिव जुगल किशोर बोध द्वारा बाजार में आए ग्रामीणों को दिल्ली और पंजाब में आम आदमी पार्टी द्वारा चलाए जा रहे योजनाओं से अवगत कराया, व लोगो से कहा कि यदि छत्तीसगढ़ में भी आम आदमी पार्टी की सरकार बनाओगे तो यहां भी दिल्ली और पंजाब की तरह बच्चों को अच्छी शिक्षा व्यवस्था , गांव गांव में मोहल्ला क्लिनिक , अच्छे अस्पताल , बनाया जायेगा, व सभी घरों को 300 यूनिट बिजली मुफ्त दी जाएगी , 18 साल से अधिक उम्र की महिलाओं को 1000 रु महीना स्त्री सम्मान राशि दिया जाएगा, बेरोजगार युवाओ को 3000 रु महीना बेरोजगारी भत्ता दिया जाएगा, अनियमित व संविदा कर्मियों को नियमित किया जायेगा, व दस लाख बेरोजगारों को सरकारी नौकरी देने का वादा किया, जिसमें उपस्थित आम आदमी पार्टी के जिला उपाध्यक्ष सिताराम नेताम, जिला किसान विंग अध्यक्ष दानसाय मरकाम , जिला एससी-एसटी / ओबीसी के अध्यक्ष सोनसाय नेताम , जिला उपाध्यक्ष बिंदेश राना , जिला सोशल मीडिया प्रभारी विजय कुमार प्रधान , ब्लाक अध्यक्ष फरसगांव जैनी मंडावी , ब्लाक अध्यक्ष बड़ेडोंगर जीतू साहू ,ब्लाक अध्यक्ष केशकाल उदय सिंहा , ब्लाक अध्यक्ष बड़ेराजपुर रूपसिंह मरकाम , सेक्टर अध्यक्ष फरसगांव दिपेश कोर्राम , सरबत मरकाम , परमानंद बघेल ,श्रवण कुमार यादव , लच्छन कोर्राम , मनेश मंडावी , बिनेश कोमरा , आनंद बघेल ,दिपेश्वर नाग , कनसीराम नाग , अनिल मंडावी, सनऊ राम शोरी , सुरेश बोध , रैनु राम सलाम , शंभू कोर्राम , श्यामलाल नेताम ,सुनील नेताम , महेंद्र शोरी , घस्सूराम नाग , मोहन मंडावी , श्यामलाल नाग , दुखा नेताम , मदन नेताम , प्रमोद मरकाम , कैलाश मरकाम , गितेश मरकाम , सोना राम नेताम , राजू राम नेताम , रामसाय नाग , मंशाराम उसेंडी , राकेश मरापी , मनीराम मरकाम , करने मरकाम , दिनेश मरकाम , बालसिंह मरकाम एवं सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने बदलाव यात्रा में हिस्सा लिये व किए गए वादों को पूरा करने की जनता को गारंटी दी और एक मौका केजरीवाल का नारा लगाया| *बदलाव निश्चित**दिल्ली बदलिस पंजाब बदलिस**अब बदलबो छत्तीसगढ़

इसे भी पढ़िए -   सवाल है की कांग्रेस "महिला आरक्षण विधेयक" लोकसभा में लाने की हिम्मत क्यों नही जुटा पाई थी?क्या सरकार गिरने का डर था? क्या कांग्रेस को देश की महिलाओं के अधिकारों से ज्यादा अपनी गद्दी प्यारी थी ?(खबर भी और सवाल भी)

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *