
आम आदमी पार्टी का बदलाव यात्रा,आम आदमी पार्टी की कोंडागांव इकाई द्वारा आज दिनांक 18/08/2023 दिन सुक्रवार को जिला अध्यक्ष शंकर नेताम के नेतृत्व में ग्राम दहिकोंग के साप्ताहिक बाजार में बदलाव यात्रा निकाला गया,जिसमे बेहतर शिक्षा , बेहतर इलाज बिजली पानी जैसे समस्याओं के समाधान के लिए एक मौका केजरीवाल को देने का लोगो से आग्रह किया व पुरानी भ्रष्ट सरकारो को जड़ से उखाड़ फेंकने की अपील की, टीम ने बाजार में आए लोगो को दिल्ली सरकार और पंजाब सरकार के योजनाओं से अवगत कराया व देश को नंबर 1 बनाने के लिए 2023 के चुनाव में आम आदमी पार्टी को वोट देने की अपील की, बदलाव यात्रा में जिलाध्यक्ष शंकर नेताम,ब्लॉक अध्यक्ष पीलासिंह,जिला सोशल मीडिया समन्वयक संतोष बघेल,, तीजू राम नेताम, रखबती पोयाम,दुर्गा प्रसाद मांडवी,लालचंद पोयाम,राजीव मंडावी,बृजलाल बघेल,सोमाराम मंडावी, एवं अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे|

