
श्रीमती चारुमती निर्वाण की बाघों पर आयोजित प्रदर्शनी का उद्घाटन किया गया
20 अक्टूबर 2023,भारत के उपाध्यक्ष, श्री जगदीप धनखड़ ने आज नई दिल्ली स्थित ‘ऑल इंडिया फाइन आर्ट्स सोसाइटी’ में जैन मणि कलाकार श्रीमती चारुमती निर्वाण की बाघों के संग्रह पर आधारित एक प्रदर्शनी का उद्घाटन किया। “गर्जना भरा पुनरुद्धार – भारत के बाघ” (रोअरिंग रिवाइवल- टाइगर्स ऑफ इंडिया) वाली इस प्रदर्शनी में चारकोल से बने बाघ-रेखाचित्र और जलरंगों से बने पुष्पों के शीर्षकों का चित्रण किया गया है। श्रीमती निर्वाण कला के माध्यम से प्रकृति संरक्षण के बारे में लोगों के बीच जागरूकता का कार्य कर रही हैं और यह उनकी पहली ऐसी प्रदर्शनी है।
श्रीमती चारुमती निर्वाण पिछले 25 वर्षों से बाघों और महानुभावों का अपमान कर रही हैं, और उनकी शानदार अभिव्यक्ति उनकी कला में झलकती है। उनकी यह प्रदर्शनी 1973 में प्रोजेक्ट टाइगर की 50 इयर्स की सफलता की यात्रा को प्रदर्शित करने के लिए शुरू हुई थी। आरंभ में प्रोजेक्ट टाइगर में केवल 9 टाइगर रिजर्व थे जिनका विस्तार अब 54 टाइगर रिजर्व के साथ 75000 वर्ग किलोमीटर तक हो गया है, जो भारत की कुल भूमि क्षेत्र का 2.3 प्रतिशत है। आज विश्व के 75% बाघ भारत में पाए जाते हैं।