
शिल्पकारों एवं कारीगरों द्वारा पीएम विश्वाकर्मा योजनांतर्गत पंजीकरण प्रारंभ
कोण्डागांव, 15 सितम्बर 2023/ केन्द्र सरकार द्वारा शिल्पकारों एवं कारीगरों हेतु पीएम विश्वकर्मा योजना प्रारम्भ की गयी है। जिसमें 18 प्रकार के शिल्पकारों एवं कारीगरों जैसे बढ़ाई, नाव बनाने वाला, अस्त्रकार, लोहार, लोहे के औजार निर्माता, तालासाज, सोनार, कुम्हार, मूर्तिकार, संगतराश, चर्मकार, जूते बनाने वाले, राजमिस्त्री, टोकरी, चटाई, झाडू एवं पैरदान बनाने वाले, गुड़िया एवं खिलौने बनाने वाले, नाई, मालाकार, धोबी, दर्जी, मछली पकड़ने का जाल निर्माता आदि का पंजीयन पीएम विश्वकर्मा योजनान्तर्गत पात्र हितग्राहियों का किया जा रहा है। पीएम विश्वकर्मा योजना प्रमाण पत्र प्राप्त करने हेतु शिल्पकार एवं कारीगर ग्राहक सेवा केन्द्र (सीएससी) के माध्यम से पीएम विश्वकर्मा योजना पोर्टल अथवा मोबाईल एप पर आधार आथेंटिकेशन के माध्यम से पीएम विश्वकर्मा योजना के तहत् पंजीकरण कर आईडी प्राप्त कर सकते है। पंजीयन हेतु आधार कार्ड, बैंक पास बुक, मोबाईल नम्बर, राशन कार्ड प्रदान करना होगा। पीएम विश्वकर्मा योजना पंजीयन कर प्रशिक्षण उपरान्त ऋण सहायता हेतु 1 से 2 लाख तक 5 प्रतिशत ब्याज दर पर ऋण एवं 15 हजार तक टूलकिट प्रदान किया जायेगा।