24.08.2023 थाना कोण्डागांव पुलिस द्वारा कोण्डागांव में संचालिक कबाड़ियों के दुकान में किया गया रेड कार्यवाही फरमान एवं शान मोहम्मद के कबाड़ी दुकान से चोरी के संदेह में दो कार एवं 07 मोटर सायकल किया गया सम्पत्ति जप्त।

फरमान एवं शान मोहम्मद कबाड़ियों के खिलाफ किया गया कार्यवाही ।जिला कोण्डागांव में पुलिस अधीक्षक श्री वाय अक्षय कुमार भा०पु०से0 के निर्देशन में अति० पुलिस अधीक्षक दौलतराम पोते के मार्गदर्शन व पुलिस अनुविभागीय अधिकारी कोण्डागांव श्री निमितेश सिंह के नेतृत्व में कोण्डागांव पुलिस ने कबाडी दुकान से चोरी के संदेह में दो नग कार एवं 07 नग मीटर सायकल स्कूटर को किया गया जप्त,आज दिनांक 23.08.2023 दौरान टाउन पट्रोलिंग दौरान मुखबिर से सूचना प्राप्त हुआ कि फरमान एवं शान मोहम्मद कबाडी दुकान वाले अपने- अपने कबाडी दुकान मे कुछ संदिग्ध कार एवं मोटर सायकल रखे है जो चोरी का हो सकता है। सूचना मिलने पर फरमान कबाडी दुकान लोहरापारा कोण्डागांव मे पहुंचकर उसके दूकान को चेक करने पर कबाड़ी दूकान मे सेटो कार क० सीजी0 04 एच बी 0746, एक्टिवा मोटर साय० क सीजी 18 इ 3160 एक्टिवा मोटर साय0 के सीजी 27 ए 1740, स्कूटर मोटर सायक० सी जी 17 जेड एच 0423, स्कूटर मोटर सायक ए पी 13 की 7108 एवं शान मोहम्मद कबाडी दुकान जामकोटपारा कोण्डागांव मे पहुचकर उसके दूकान को चेक करने पर कबाड़ी दूकान मे मारुती 800 कार क० ओ०आर० 05 क्यू 4234, स्कूटर मोटर सायक० सी जी 17 जेड ई 9229, स्कूटर मोटर सायक० सीजी 12 एल एम 4065, स्कूटर मोटर सायक० एम पी 04 एन एफ 1427 कबाकी दुकान में रखे मिले जिसे बरामद किया गया उक्त बरामद कार और मोटर सायकल रखने के सम्बंध में पूछताछ कर कबाड़ी दुकान संचालक फरमान एवं शाह मोहम्मद को वैध दस्तावेज पेश करने पृथक पृथक धारा 91 जा.फौ.. का नोटिस दिया गया । नोटिस में फरमान एवं शाह मोहम्मद के द्वारा वाहन का कोई वैध दस्तावेज नहीं होना लिखित में दिये। उक्त कार एवं मोटर सायकल को आरोपियों के कब्जे से गवाहो के समक्ष जप्त कर इस्त० क 01.02/2023 धारा 41(1+4) जा०फौo/379 भादवि का इस्तमाशा तैयार किया गया है जो वास्तविक वाहन स्वामी की पता तलाश किया जा रहा है।उक्त सम्पूर्ण कार्यवाही निरीक्षक प्रहलाद यादव उप निरी० अखिलेश धीवर, स0उ0नि० लोकेश्वर नाग प्र०आर० 90 नरेन्द्र देहरी, म०प्र०आर० 190 विमला माला आर0 संतोष कोडोपी का विशेष योगदान रहा।O

इसे भी पढ़िए -   कोण्डागांव : 03 नशे के सौदागारो को कोण्डागांव पुलिस ने किया गिरफ्तार

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *