आरंभ में प्रोजेक्ट टाइगर में केवल 9 टाइगर रिजर्व थे जिनका विस्तार अब 54 टाइगर रिजर्व के साथ 75000 वर्ग किलोमीटर तक हो गया है,आज विश्व के 75% बाघ भारत में पाए जाते हैं
श्रीमती चारुमती निर्वाण की बाघों पर आयोजित प्रदर्शनी का उद्घाटन किया गया 20 अक्टूबर 2023,भारत के उपाध्यक्ष, श्री जगदीप धनखड़ ने आज नई दिल्ली स्थित ‘ऑल इंडिया फाइन आर्ट्स सोसाइटी’ में जैन मणि कलाकार श्रीमती चारुमती निर्वाण की बाघों के संग्रह पर आधारित एक प्रदर्शनी का उद्घाटन किया। “गर्जना भरा पुनरुद्धार – भारत के बाघ”…